मुजफ्फर नगर, जून 7 -- जिले में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय स्टेडियम में विभिन्न खेलों को बढ़ाने के लिए सुविधाएं बेहतर करने में जुट गया है। चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में वालीबाल हाल को सिंथेटिक बनाने सहित वेटफिफ्टिंग हाल और बैडमिंटन हाल बनाने के लिए 814.42 लाख रुपये का बजट दिया गया है, जिससे इन तीन खेल से जुड़े प्रशिक्षकों व कोच को सुविधाएं मिलेगी। जिला क्रीड़ा अधिकारी की देखरेख में स्टेडियम में निर्माण कार्य भी शुरू हो गया, जो इस वर्ष पूरा होने की उम्मीद है। चौधरी चरण सिंह स्पोट्स स्टेडियम में वालीबाल हाल बना हुआ है, लेकिन उस हाल को अब सिंथेटिक बनाया जाएगा। वालीबाल हाल को सिंथेटिक बनाने के साथ उसे आधुनिक बनाने के लिए भी काम होगा। इसमें दर्शकों के लिए सिंथेटिक सीढ़ियां भी चारों तरफ बननेगी, जिससे हाल की...