मेरठ, दिसम्बर 6 -- शताब्दीनगर में करोड़ों के प्लॉट का सौदा कराने के नाम पर प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा चार लाख रुपये ठगे जाने और धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बी-ब्लॉक सेक्टर 5बी शताब्दीनगर निवासी दिलीप सिंह प्रॉपर्टी खरीद-फरोख्त का काम करते हैं। उनकी पहचान शताब्दीनगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर रोहन मिश्रा से थी। तहरीर में बताया 2023 में रोहन मिश्रा के माध्यम से रतन सिंह निवासी गांधी कॉलोनी फरीदाबाद तथा काजीपुर निवासी अनंगपाल सिंह और संजीव नागर ने शताब्दीनगर सेक्टर 4सी में लगभग 1 करोड़ 65 लाख का प्लॉट दिखाकर सौदा कराया। आरोप है सौदा तय होने पर आरोपियों ने दिलीप को ऑफिस बुलाकर दो लाख रुपये कैश और दो लाख का चेक एडवांस के तौर पर लिया, जिसे बाद में कैश करा लिया गया। प्लॉट पर लोन कराने की बात पर सहमति ...