बिजनौर, नवम्बर 29 -- ब्लॉक किरतपुर के ग्राम पंचायत बरमपुर में करोड़ों रुपये मूल्य के खैर, शीशम, कीकर और सीरस सहित हजारों पेड़ों की अवैध कटान का मामला गंभीर रूप लेता जा रहा है। ग्रामीण ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर रेशम विभाग के उपनिदेशक योगेंद्र सिंह और अनुरक्षक छतरपाल पर मिलीभगत कर करोड़ों रुपये की वन संपदा को मात्र कुछ लाख रुपये में कटवाने का आरोप लगाया है। किरतपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बरमपुर निवासी मग्नेश कुमार ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि वर्ष 1991 और 1994 में ग्राम पंचायत बरमपुर में भूमि संरक्षण विभाग द्वारा क्रमशः 20,000 और 13,000 पौधे लगाए गए थे। वर्ष 2002 में पूरी वानिकी पंचायत को सुपुर्द कर दी गई। बाद में वर्ष 2005 में रेशम विभाग ने ग्राम प्रधान के माध्यम से गाटा संख्या 434 (रकबा 9.890 हे.) और गाटा संख्या 495...