गाज़ियाबाद, अक्टूबर 29 -- ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में पुराने नोटों की करेंसी मिलने के मामले में पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी है। आशंका जताई जा रही है कि इस गिरोह के तार कई प्रदेशों में भी फैले हो सकते हैं। गिरोह के सदस्य और सरगना की तलाश में पुलिस की कई टीमों को रवाना किया गया है। शालीमार गार्डन क्षेत्र में 28 अक्तूबर को पुलिस ने सूचना के आधार पर एक मकान से लगभग पौने तीन करोड़ रुपये के पुराने नकली नोट बरामद किए थे। मौके से पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में भी लिया था। नोटों को गिनने के लिए मशीन भी मंगवाई गई थी। इतनी संख्या में पुराने नोट कहां से आए और उनका क्या किया जाना था, पुलिस इस बारे में पूछताछ कर रही है। सूत्र बताते हैं कि नोट कई राज्यों से जमा किए गए हो सकते हैं। एक खास प्रक्रिया के तहत नोटों को बदलने का काम ...