मेरठ, अक्टूबर 16 -- दीपावली से पहले मेरठ रेंज पुलिस ने अवैध पटाखा भंडारण और बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी के निर्देश पर चलाए गए इस विशेष अभियान में अब तक 37 मुकदमे दर्ज किए गए और 53 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने छापेमारी के दौरान आरोपियों के पास से करोड़ों रुपये के अवैध पटाखे और विस्फोटक सामग्री बरामद की है। कार्रवाई मेरठ सहित रेंज के सभी जिलों में एक साथ की जा रही है। डीआईजी ने स्पष्ट किया है कि दीपावली और अन्य त्योहारों के दौरान अग्नि सुरक्षा को लेकर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर निगरानी रखें और आबादी वाले इलाकों में अवैध पटाखों का भंडारण या बिक्री पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई करें। अग्निशमन विभाग की सभी टीमें और...