हाथरस, जुलाई 6 -- -अब कानपुर ईओडब्ल्यू ने हाथरस आकर की एक और गिरफ्तारी -समाज कल्याण अधिकारी भी जा चुका है करोड़ों के घोटाले में पहले जेल -करीब 25 करोड़ा हुआ था घोटाला, 78 अधिकारी, कर्मचारी जांच में फंसे हाथरस,कार्यालय संवाददाता। कानपुर की आर्थिक अपराध शाखा यानि ईओडब्ल्यू ने अल्प संख्यक प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति घोटाले में शनिवार को मदरसा और शिवचरनलाल इंटर कालेज अर्जुनपुर के संचालक को गिरफ्तार किया है। 25 करोड़ के इस घोटाले में हाथरस जिले के 65 विद्यालयों के 78 लोग फंसे हैं। शैक्षणिक सत्र 2011 से 2013 तक 25 करोड़ रुपये का अल्प संख्यक प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति घोटाला हुआ। इस मामले में वर्ष 2014 में प्रमुख सचिव अल्प संख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग के आदेश पर तत्कालीन अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी बीपी सिंह ने 65 विद्यालय व मदरसों के संचालकों के खिला...