मथुरा, अक्टूबर 8 -- प्रदेशीय औद्योगिक एवं निवेश निगम लिमिटेड उत्तर प्रदेश से करोड़ों रुपये का ऋण प्राप्त कर निगम को करीब 500 करोड़ की क्षति पहुंचाकर फरार हो जाने के आरोपी को ईओडब्ल्यू द्वारा सदर थाना क्षेत्र से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। ईओडब्ल्यू से मिली जानकारी के अनुसार मेसर्स विजय केमिकल्स (इण्डिया) लि., पंजीकृत कार्यालय श्याम महल, विश्राम बाजार मथुरा के प्रवर्तकों/निदेशकगणों/गारेंटर्स द्वारा इथाइल एलकोहल एसिडिक एसिड इथाइल एसिड आदि के उत्पादन हेतु ग्राम बठैन, कोसीकलां में इकाई की स्थापना हेतु वर्ष 1993 में पिकप से फर्जी प्रपत्रों के आधार पर करोड़ों रुपये का ऋण प्राप्त कर गबन कर लिये जाने के सम्बन्ध में लखनऊ के थाना गोमतीनगर में मुकदमा पंजीकृत हुआ। इस अभियोग की विवेचना शासन के आदेश से ईओडब्ल्यू को सौंपी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...