फिरोजाबाद, दिसम्बर 22 -- मार्च में सामने आए इंडियन बैंक घोटाले में शामिल एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना जसरारा पुलिस को सफलता मिल गई। एसओजी एवं सर्विलांस के सहयोग से पुलिस ने बैंक घोटाले में शामिल सोमिल को गिरफ्तार किया है। यह काफी दिन से वांछित था तथा इस पर पुलिस ने दस हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था। वहीं घोटाले में शामिल आरोपी जयप्रकाश सिंह को कुछ दिन पूर्व ही न्यायालय ने आजीवन कारावास एवं 5.50 लाख रुपये का अर्थदंड आरोपित किया है। वहीं पांच अन्य आरोपियों को दस-दस वर्ष के कारावास की सजा सुनाते हुए पांच-पांच लाख का अर्थदंड लगाया है। इंडियन बैंक अंचल कार्यालय आगरा के अंचल प्रमुख तरुण कुमार ने 27 मार्च को गबन का मुकदमा दर्ज कराया था। तहरीर में शाखा के पूर्व प्रबंधक राघवेंद्र सिंह के साथ लिपिक जयप्रकाश सिंह पर पद पर रहते हुए बै...