रुडकी, फरवरी 13 -- कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर ढाढेकी गांव से ग्राहकों के करोड़ों रुपये गबन करने वाले मिनी ब्रांच संचालक दंपति के खिलाफ आईडीएफसी बैंक के प्रबंधक ने केस दर्ज कराया है। इससे पूर्व एसबीआई की ओर से आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अब आईडीएफसी बैंक के प्रबंधक ने दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आईडीएफसी बैंक के प्रबंधक पवन शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने अकबरपुर ढाढेकी गांव में शिवानी सैनी नाम की महिला के नाम से मिनी ब्रांच दे रखी है। आईडीएफसी बैंक के ग्राहकों से उन्हें जानकारी मिली है कि मिनी ब्रांच संचालक शिवानी सैनी व उसके पति प्रणव सैनी ने ग्राहकों के करोड़ों रुपयों का गबन कर लिया है। उ...