मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 2 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। मध्यप्रदेश के मंडला जिला के मंडला कोतवाली थाना में हुए दो करोड़ के आभूषण लूटकांड में गिरफ्तार मास्टरमाइंड मो. खालिद अंसारी के तार सीवान से जुड़ रहे हैं। मंडला पुलिस को जांच के क्रम में इस घटना में शामिल बदमाशों का लोकेशन सीवान में मिला था। इसके सत्यापन के बाद मंडला कोतवाली थाना की पुलिस की टीम वरीय पुलिस अधिकारियों से अनुमति लेकर 26-27 नवंबर को सीवान पहुंची थी। वहां से मिले सुराग के आधार पर मुजफ्फरपुर के बरुराज के रामपूर्वा अखाड़ा में छापेमारी कर मास्टर माइंड मो. खालिद अंसारी, पारू में ग्यासपुर से कृष्णा कुमार सिंह व सदर थाना के अतरदह में छापेमारी कर शशि कुमार को गिरफ्तार किया गया था। 28 नवंबर को इन तीनों को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने तीनों को मंडला कोर्ट में पे...