फिरोजाबाद, अक्टूबर 9 -- फिरोजाबाद। दो करोड़ की लूटकांड में आगरा की पुलिस लाइन का फरार सिपाही मक्खनपुर में गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से लूट के रुपयों में से हिस्सेदारी कर लिए गए पांच लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं। उसको पुलिस ने देर रात बिल्टीगढ़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का मक्खनपुर में घर भी बना हुआ है। आरोपी सिपाही ने लुटेरों से वादा किया था कि लूट की घटना के बाद पुलिस की क्या कार्रवाई चल रही है उसकी जानकारी देते रहेंगे। थाना मक्खनपुर पुलिस टीम को पता चला कि 30 सितम्बर को गुजरात की जीके कंपनी से हुई दो करोड़ की लूट के मामले में पुलिसकर्मी मुख्य आरक्षी मनोज कुमार (38) पुत्र राकेश सिंह निवासी चन्द्रपुरा थाना करहल जिला मैनपुरी हाल निवासी नगला तुर्किया कस्बा व थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद जो वर्तमान में पुलिस लाइन आगरा में तैनात था। वह भ...