फतेहपुर, दिसम्बर 6 -- फतेहपुर,संवाददाता। क्षेत्र के रायपुर भसरौल मोड़ से गुरुवल गांव तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा सड़क का निर्माण कराया जा रहा है जहां पतली मोरंग लगाने से निर्माण के तीसरे दिन सीसी रोड में दरार आ गई हैं जिससे लोगों में आक्रोश है क्षेत्र के मोरंग खननों का मुख्य मार्ग दशकों से बदहाल था जिसमें रायपुर भसरौल से गुरुवल तक सड़क के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा मंजूरी मिल गई थी जिसका निर्माण 7 करोड 29 लाख की लागत से लगभग 7 किमी ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। जहां ग्राम आबादी के बीच में सीसी मार्ग का निर्माण होना था बीते दिन से जलंधरपुर गांव के अंदर सीसी मार्ग की ढलाई चल रही थी जहां ग्रामीणों ने घटिया सामग्री से निर्माण का आरोप लगाया था परंतु जिम्म...