अयोध्या, दिसम्बर 27 -- अयोध्या, संवाददाता। गुजरते हुए साल 2025 में अयोध्या के शिक्षा विभाग ने इंफ्रास्ट्रक्चर में काफी सुधार हुआ है। बेसिक शिक्षा के स्कूलों में जहां कायाकल्प योजना के तहत सैकड़ों विद्यालयों का जीर्णोद्धार हुआ। तकनीकी शिक्षा, सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधाएं दी गईं। छात्रों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया गया, जिससे शिक्षा का स्तर सुधरा और ग्रामीण छात्रों को लाभ मिला है। वहीं माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जनपद में दो नये राजकीय विद्यालयों की सौगात मिली। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.पवन कुमार तिवारी के अनुसार बीते साल में कई उपलब्धियां जिले को हासिल हुई हैं। जैसे शासन द्वारा राजकीय इंटर कालेज अयोध्या में एक नये इंडोर स्टेडियम के निर्माण की योजना स्वीकृति हुई। इस योजना की धनराशि करीब छह करोड़ रुपए जारी हो चुकी है। इं...