गुड़गांव, अगस्त 20 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम के सेक्टर-9 में दो साल पहले करीब छह करोड़ रुपये की लागत से बनी सड़कें अब टूटकर बदहाल हो चुकी हैं। इन सड़कों को सीमेंट से बनाया गया था और दावा किया गया था कि यह 30 साल तक चलेंगी, लेकिन यह तीन साल भी नहीं टिक पाईं। जगह-जगह दरारें और गड्ढे निगम के घटिया काम की पोल खोल रहे हैं। स्थानीय लोगों ने नगर निगम पर सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उन्होंने सड़क बनते समय भी निगम के अधिकारियों से शिकायत की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब उन्हें इन टूटी सड़कों पर आए दिन हादसों का डर सता रहा है। सड़कें इतनी खराब हो गई हैं कि वाहन चालकों को भी भारी परेशानी हो रही है। बारिश के बाद इन गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे इनकी गहराई का अंदाजा लगाना मुश्कि...