गोड्डा, अक्टूबर 13 -- पोड़ैयाहाट, एक संवाददाताद। विधायक प्रदीप यादव ने प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र में तकरीबन 7 करोड़ की लागत से बनने वाले दो योजनाओं का शिलान्यास वह भूमि पूजन किया। उन्होंने ग्राम लिट्टी और चिड़िख (रामगढ़ प्रखंड )के बीच बांसलोई नदी पर पूल निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया । यह तकरीबन 6 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा। जिससे दो जिला दुमका वह गोड्डा जिला एवं दो प्रखंड रामगढ़ व पोड़ैयाहाट सीधे तौर पर जुट जाएंगे और तकरीबन एक बड़ी आबादी कोई से बड़ी राहत मिलेगी। खास करके बरसात के दिनों में। वहीं पिंडराहाट पंचायत के लिट्टी गांव के कालीमंदिर से नीचे आदिवासी रकसा टोला तक पी सी सी सड़क निर्माण का शिलान्यास किया।यह पीएससी पर तकरीबन 70 लाख की लागत से बनेगी। इस अवसर पर विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि चुनाव के समय ग्रामीणों ने इस समस्या को उठा...