फिरोजाबाद, जून 21 -- परिषदीय स्कूलों में बेहतर सुविधाएं कराने पर जोर दिया जा रहा है। इस शैक्षिक सत्र में 10 स्कूलों का पुननिर्माण, तीन में अतिरिक्त कक्ष-कक्षा का निर्माण कराया जाएगा। 10 स्कूलों में दिव्यांग शौचालय और 87 स्कूलों की मरम्मत कराई जाएगी। एका ब्लॉक संसाधन केंद्र की भी मरम्मत होगी। जिले में 1800 से अधिक परिषदीय स्कूल संचालित हैं। इनमें 1.32 लाख छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। शासन द्वारा आपरेशन कायाकल्प के तहत इन स्कूलों को 19 मूलभूत सुविधाओं से संतृप्त कराए जा रहे हैं। विभाग के पास धनाभाव है, इसलिए नगर क्षेत्र में नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत और ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों के सहयोग से यह सुविधाएं कराई जा रही हैं। अब बेसिक शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने जर्जर स्कूलों का पुननिर्माण एवं मरम्मत, दिव्यांग छात्रों के लि...