औरंगाबाद, मई 12 -- रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के मदनपुर प्रखंड में नदियों पर पुल निर्माण की दो बड़ी योजनाओं को स्वीकृति मिली है। पूर्व विधायक और जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के प्रयासों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन योजनाओं को हरी झंडी दी है। प्रखंड के एरकी कला पंचायत के टंडवा रत्नपुरा में केशहर नदी पर छह करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण होगा। जिलाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में पुलों की आवश्यकता को देखते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत मुलाकात कर इसकी स्वीकृति सुनिश्चित कराई है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और आरडब्ल्यूडी के तहत रफीगंज प्रखंड की भेटनियां पंचायत में मदार नदी पर 17 करोड़ रुपये की लागत से पुल बनेगा। इस पुल के लिए पूर्व में मुख्यमंत्री को लिखित और मौखिक रूप से अवगत कराया गया था। मुख्यमंत्री के...