गुमला, अक्टूबर 7 -- घाघरा, प्रतिनिधि । झारखंड नवनिर्माण दल के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने सोमवार को दल के सदस्यों के साथ बॉक्साइट माइन्स क्षेत्र के प्रभावित गांवों का दौरा कर सड़क की जर्जर स्थिति का मुआयना किया। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर उनके कष्टों को समझा और केंद्र और राज्य सरकार पर सवाल उठाए। ग्रामीणों ने बताया कि इटकीरी से नवाटोली, सरांगो, लप्सर होते हुए सेरेंगदाग तथा आदर से विमरला तक की सड़क पैदल चलने लायक भी नहीं है। खराब सड़क के कारण ऑनर एसोसिएशन ने ट्रकों को चलाना बंद कर दिया है। स्थानीय लोग अरबों रुपए की लागत से बन रही हाईवे सड़क और अपने क्षेत्र की बदहाल सड़क के अंतर पर नाराज हैं। वहीं विजय सिंह ने कहा कि करोड़ों रुपए बॉक्साइट की रॉयल्टी देने वाले गांव के लोग इतनी खराब सड़क पर चलने को क्यों मजबूर हैं। इसका जवाब सरकार को दे...