संभल, दिसम्बर 6 -- शासन एवं मुख्यालय के निर्देश पर तथा अपर आयुक्त ग्रेड-1, राज्य कर, मुरादाबाद जोन एके सिंह के आदेशानुसार शुक्रवार को संभल में राज्य कर विभाग ने बकाया कर वसूली का विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान की अगुवाई संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) राज्य कर, सम्भाग ए, मुरादाबाद मोहित गुप्ता ने की। अभियान के दौरान कई प्रमुख फर्मों पर भारी कर बकाया सामने आया। विभाग की टीम मैसर्स हिन्दुस्तान ट्रेडर्स पर पहुंचीं। जिस पर 49.97 लाख रुपये बकाया है। वहीं मैसर्स चौधरी एरोमा पर 379.46 लाख रुपये, राजेश इंटरप्राइजेज पर 699.93 लाख रुपये, दिलीप ट्रेडिंग पर 311.96 लाख रुपये, जीजे ट्रांसपोर्ट पर 58.06 लाख रुपये (अपील खारिज) बकाया है। अधिकारियों ने फर्म स्वामियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि बकाया राशि तत्काल राजकोष में जमा नहीं की गई, तो विभाग कुर्की, नी...