संभल, अक्टूबर 4 -- संभल में सेमिनार करने के बाद लोगों को मुनाफा देने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ठगी के शिकार हुए लोगों की तहरीर पर एक और मुकदमा दर्ज किया है। इससे पहले भी रायसत्ती थाना पु़लिस ने मशहूर हेयर स्टाइलिस व उसके बेटे समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। वर्ष 2023 में जावेद हबीब व उनके बेटे अनीश हबीब ने रॉयल पैलेस में सेमीनार कर लोगों को मोटे मुनाफे का झांसा देकर करोड़ों रुपया इन्वेस्ट कराया था। ढाई साल बीतने के बाद भी रुपये नहीं लौटाए। लोगों को ठगी के बारे में जानकारी हुई तो एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई से शिकायत की। एसपी से शिकायत के बाद जांच की गई और फिर रायसत्ती थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। शुक्रवार को फिरोज अनवर निवासी ग्राम चन्दायन, मौहम्मद सादिक निवासी दीपा सराय, शजोर अनवर चन्दायन, मौह...