गोरखपुर, सितम्बर 30 -- बेलीपार, हिन्दुस्तान संवाद जिलाधिकारी के आदेश पर करोड़ों की धोखाधड़ी में वांछित आरोपियों की जमीन कुर्क कर उस पर नोटिस चस्पा किया गया। खोराबार थाने में दर्ज जालसाजी केस में कार्रवाई की गई। बेलीपार थाना क्षेत्र के बरईपार निवासी उपेंद्र नाथ जैसवार और उनकी पत्नी धनवती देवी पर गोरखपुर समेत विभिन्न इलाकों के दर्जनों लोगों से जमीन और दुगना मुनाफा दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये हड़पने का आरोप है। आरोपियों ने डीडी फाइनेंस कंपनी के जरिए लोगों से पैसे जमा कराए और शुरुआती दौर में रकम वापस कर विश्वास भी जीत लिया। बाद में लोगों से रिश्तेदारों तक के पैसे निवेश कराए गए और अचानक कंपनी बंद कर फरार हो गए। पीड़ितों में बेलीपार निवासी लक्ष्मी नारायण ओझा, सोकहना के निरंकार तिवारी और सौरभ शुक्ला सहित कई लोग शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान क...