फिरोजाबाद, मार्च 7 -- फिरोजाबाद। नगर निगम ने शहर में करोड़ों की लागत से कर्मचारियों के लिए बनाए जाने वाले अपार्टमेंट को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। पिछले दिनों शासन द्वारा प्रोजेक्ट को अपनी मंजूरी प्रदान करने के साथ ही भवन के निर्माण का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है। तीन मंजिला बनने वाले इस भवन के निर्माण कार्य में नगर निगम का निर्माण विभाग इसके डिजाइन के लिए आर्किटेक्ट टीम का सहयोग लेगा। बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारित होने के साथ ही नगर निगम के निर्माण विभाग ने डेली प्रोजेक्ट रिपोर्ट शासन के समक्ष भेजी थी जिसको लेकर स्वीकृति प्रदान कर दी गई। यह निर्माण कार्य 15वें वित्त आयोग के तहत मिलने वाली धनराशि से कराया जाएगा। शासन की स्वीकृति के बाद नगर निगम निर्माण विभाग के द्वारा तीन मंजिला अपार्टमेंट के लिए विकास खंड कार्यालय के पास नगर नि...