वाराणसी, नवम्बर 26 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। करोड़ों रुपये की ठगी करने के आरोप में कैंट पुलिस ने पहड़िया के अशोक विहार कॉलोनी निवासी दो सगे भाइयों दीपक और गौरव गुप्ता को बुधवार को जेल भेज दिया। आरोप है कि पुलिसकर्मियों और अन्य सैकड़ों लोगों से धन दो से तीन गुना करने के नाम पर आरोपियों ने करोड़ों ऐंठे हैं। दोनों पर कैंट, कोतवाली एवं अन्य थानों में केस दर्ज हैं। दोनों भाइयों ने सारंग तालाब मार्ग पर विक्रांत फाइनेंशियल सर्विसेज का एक ऑफिस खोला। लोगों को झांसा देकर भारी भरकम रकम वसूलते थे। धीरे-धीरे इनका जाल इतना फैल गया कि पुलिस विभाग के कई कर्मचारी तक इनके झांसे में आ गए। यही नहीं, मात्र एक दिन के भीतर लोन कराने के नाम पर भी ठगी की है। पुलिसकर्मियों से लोन की आधी राशि खुद लेकर पूरे किश्तों का भुगतान खुद करने जैसी स्कीम के जरिये ठगा। दोन...