प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 14 -- अंतू, हिन्दुस्तान संवाद। संस्था बनाकर लोगों को गुमराह कर करोड़ों रुपये की ठगी करने के दो आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद शनिवार को उन्हें जेल भेज दिया। अंतू थानाक्षेत्र के बाबूगंज बाजार निवासी मक्खनलाल और अठगंवा मिश्रान निवासी सचिन कौशल पर आरोप लगाया गया कि उन दोनों ने मिलकर एक संस्था बनाई। उसमें सैकड़ों लोगों को रुपये डबल करने का झांसा करोड़ों रुपये जमा करा लिए। समयावधि पूरी होने पर ग्राहक अपने रुपये मांगने लगे तो कई महीनों तक दोनों गुमराह करते रहे। उसके बाद दोनों फरार हो गए। मामले में सांगीपुर थानाक्षेत्र के गौरा पिचुरा निवासी पीड़ित नजरू गौतम ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी धमकी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। एसआई शुभनाथ साहनी ने अपने हमराहियों संग शुक्रवार को पश्चिमी क्...