लखनऊ, सितम्बर 11 -- कार्रवाई लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। करोड़ों की ठगी के आरोपी दंपति समेत तीन के खिलाफ हजरतगंज पुलिस ने गुरुवार को गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। तीनों एक गिरोह बनाकर ठगी करते थे। आरोप है कि तीनों ने कंपनी बनाकर लोगों का करोड़ों का माल हड़प लिया। मुकदमा इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह की तहरीर पर दर्ज किया गया है। आरोपियों में जानकीपुरम का रहने वाला गिरोह का सरगना आशुतोष मिश्र, उसकी पत्नी नीतू मिश्रा और पारा हंसखेड़ा की प्रीति पांडेय है। उक्त लोगों ने रुद्रा इंटरप्राइजेज से तीन लाख से अधिक रुपये का माल लिया था। माल लेने के बाद रुपये नहीं दिए। धोखाधड़ी की और जब फर्म की ओर से रुपयों की मांग की गई तो मालिक को धमकी दी थी। 5.11 लाख रुपये का माल एक अन्य व्यक्ति का हड़प लिया था। इसके अलावा एक अन्य मामला वर्ष 2024 में साढ...