संदीप भास्कर, अप्रैल 29 -- बेंगलुरू पुलिस की एक टीम ने दावा किया कि कई वर्षों से वांछित साइबर अपराधी को बिहार के पूर्वी चंपारण के रक्सौल से गिरफ्तार किया गया है। वो नेपाल के रास्ते थाईलैंड भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने सोमवार देर शाम यह जानकारी दी। हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि साइबर अपराधी की पहचान मोहम्मद हाफिद के रूप में हुई है। वो केरल के कोझिकोड का रहने वाला है। बेंगलुरू के साइबर पुलिस स्टेशन में दर्ज साइबर अपराध से संबंधित मामले (संख्या 100/22) में वांछित था। यह मामला 4.84 करोड़ रुपये से अधिक की साइबर धोखाधड़ी से जुड़ा है। आरोपी को पूर्वी चंपारण के रक्सौल से इमिग्रेशन विभाग ने गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया, कि वो सऊदी अरब, थाईलैंड और नेपाल जैसे देशों में छिपा हुआ था। सोमवार को वह अपना अनापत्ति प्रमाण पत...