लखनऊ, मई 7 -- गुडंबा पुलिस ने बुधवार को जमीन दिलाने और निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी के आरोपित टाइम सिटी ग्रुप के डॉयरेक्टर संतोष सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे बेहटा फ्लाईओवर के पास से पकड़ा है। जालसाज के खिलाफ गुडंबा में दो, बाराबंकी में नौ और गोरखपुर में एक मुकदमा दर्ज है। इंस्पेक्टर प्रभुतेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक आरोपित अम्बेडकर नगर के सकरा दक्षिण का रहने वाला है। उसने कंपनी खोलकर लोगों को प्लाट दिलाने, एफडी, आरडी और अन्य तरह के निवेश में रुपये दोगुना करने का लालच देकर करोड़ों की ठगी की। उसके खिलाफ 19 नवंबर 2023 को मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके अलावा कई अन्य पीड़ितों के मामले प्रकाश में आए हैं। संतोष के साथी पंकज कुमार पाठक को पूर्व में ही गिरफ्तार कर किया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...