बोकारो, अक्टूबर 25 -- गोमिया। गोमिया बैंक मोड़ स्थित डोली पैलेस में संचालित डोलो ट्रेड नामक कंपनी द्वारा करोड़ों रुपये की ठगी का मामला उजागर हुआ है। कई निवेशकों ने कंपनी के खिलाफ आईईएल थाना में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि कंपनी के नाम पर एक संगठित गिरोह ने आकर्षक ब्याज दरों का झांसा देकर करीब सात सौ व्यक्तियों से करोड़ों रुपये वसूले और भाग गए। स्वांग निवासी नीरज कुमार साहू ने बताया कि वर्ष 2022 में गोमिया करमाली टोला निवासी नरेश करमाली, उनकी पत्नी पिंकी देवी, राहुल करमाली, जारंगडीह निवासी बसंत करमाली, सारस करमाली व स्वांग हजारी बस्ती निवासी सूर्यदेव प्रजापति ने 3 प्रतिशत मासिक ब्याज का लालच देकर उनसे ढाई लाख रुपये ठग लिए। इसी तरह कथारा निवासी नवीन कुमार ने बताया कि उन्होंने नरेश करमाली के कहने पर 4.5 लाख रुपये नकद निवेश किए और रिश्तेद...