बरेली, नवम्बर 21 -- करोड़ों की रकम हड़पने और जानलेवा हमले के आरोपी मेंथा कारोबारी को बारादरी पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। उसने मेंथा का तेल खरीदकर मुनाफा कराने का झांसा देकर यह रकम हड़पी थी। उसके साथियों के बारे में पुलिस जानकारी कर रही है। इज्जतनगर में सिद्धार्थ कुंज, फेस-2 वीर सावरकर नगर निवासी आदर्श कुमार अग्रवाल ने सोमवार को थाना बारादरी में एकतानगर निवासी मेंथा कारोबारी जयप्रकाश गंगवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि करीब चार-पांच साल की जान पहचान का फायदा उठाकर जयप्रकाश ने मेंथा के तेल की खरीद-फरोख्त में अच्छा मुनाफा कराने का झांसा दिया। शुरुआत में उन्होंने 10-15 लाख रुपये इस कारोबार में लगाए और साल भर पहले शिव कुमार अग्रवाल से लेकर चार बार में एक करोड़ रुपये जय प्रकाश गंगवार को दे दिए। इसके बाद जय प्रकाश की नीय...