शाहजहांपुर, जनवरी 12 -- जलालाबाद। जलालाबाद नगर के मोहल्ला नवीन नगर निवासी कृष्णेंद्र ने डीएम को शिकायती पत्र देकर एक फर्म पर करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी का आरोप लगाया है। शिकायत में कहा गया है कि फर्म का संचालन जलालाबाद से दर्शाते हुए जनपद हरदोई में किया गया है। फर्म के माध्यम से करोड़ों रुपये की खरीद-फरोख्त के बाद इसे डंप कर दिया गया। आरोप है कि फर्जी तरीके से फर्मों का रजिस्ट्रेशन कर सरकारी कर की चोरी की गई। शिकायतकर्ता के अनुसार फर्म संचालक ने कई फर्मों का कूटरचित ढंग से संचालन किया। फर्म पर दो से ढाई करोड़ रुपये तक टैक्स बकाया बताया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...