लखनऊ, नवम्बर 15 -- वर्ष 2018 से अब तक 44 जिलों में दर्ज 146 एफआईआर ईओडब्ल्यू की आईजी की अध्यक्षता में बनी है एसआईटी लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश में हजारों करोड़ों की जीएसटी चोरी के मामलों की जांच एसआईटी को सौंपी गई है। वर्ष 2018 से अब तक 44 जिलों में दर्ज हुई 146 एफआईआर की जांच यह एसआईटी करेगी। एसआईटी की अध्यक्षता ईओडब्ल्यू के आईजी केएम ईमैनुअल करेंगे। उनके साथ टीम में तीन और पुलिस अधिकारी सदस्य के तौर पर शामिल है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर शासन ने एसआईटी गठित की है। एसआईटी में ईओडब्ल्यू के आईजी के अलावा सदस्य के तौर पर एसएसएफ के कमांडेंट अविनाश पाण्डेय, एसटीएफ के एसएसपी सुशील चंद्रभान घुले और विजिलेंस की एएसपी बबिता सिंह है। एसआईटी अब इन सभी 146 मुकदमों की विवेचना भी करेगी। एसआईटी ने जीएसटी से चोरी से संबंधित सभी मामलों के दस्तावेज ले ल...