बुलंदशहर, जनवरी 14 -- बुलंदशहर। नगर पुलिस ने करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी करने के आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने फर्जी फर्म रजिस्टर्ड कर करीब चार करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी की थी। पुलिस ने पूछताछ कर आरोपी का चालान कर दिया। बुधवार को एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि 23 सितंबर 2025 को राज्य कर अधिकारी धर्मपाल सिंह ने नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया कि विभागीय समीक्षा के दौरान रजिस्टर्ड फर्म सर्व श्री टीएस एंटर प्राइजेज ने चार करोड़ की जीएसटी चोरी की है। इस मामले की जांच के लिए एसपी क्राइम नरेश कुमार के नेतृत्व में विशेष जांच टीम का गठन किया। जांच के दौरान रजिस्टर्ड फर्म सर्व श्री टीएस एंटर प्राइजेज फर्जी पाई गई। पता चला कि फर्जी फर्म बनाकर चार करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी की गई थी। इस मामले में पुलिस ने दो ...