गोरखपुर, फरवरी 17 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। चिटफंड कंपनी एलयूसीसी द्वारा बैंक की तरह आफिस खोलकर करोड़ों रुपये की जालसाजी के मामले में शाहपुर थाने में केस दर्ज कर लिया गया। उसने शाहपुर में ही मुख्य शाखा बताते हुए ऑफिस खोला था। कंपनी के एमडी समीर अग्रवाल व अज्ञात को आरोपित बनाते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि पांच साल में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर करोड़ों रुपये जमा कराने के बाद भुगतान की बारी आई तो कंपनी के ऑफिस पर ताला लगाकर जालसाज चंपत हो गए। जालसाजी का शिकार बने एजेंट की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई की है। अभिकर्ता विद्यानंद यादव ने एसएसपी को दिए प्रार्थनापत्र में बताया है कि 2017 में द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थिप्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (एलयूसीसी) का आफिस शाहपुर इलाके में खुला था। उस समय बताया ...