हरिद्वार, अगस्त 30 -- हरिद्वार, संवाददाता। करोड़ों रुपये मूल्य की जमीन को जाली दस्तावेजों के सहारे सस्ते दामों में बेचने का मामला सामने आया है। आरोप है कि महंत समेत चार लोगों ने 2.56 करोड़ की जमीन को महज 39 लाख में बेच डाला। एसएसपी के निर्देश पर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में गाजियाबाद जिले के मोदीनगर के सिकरी खुर्द निवासी विनोद कुमार गोस्वामी ने बताया कि उन्होंने हापुड़ के खारी कुआं निवासी मुकेश गौड़ से ज्वालापुर क्षेत्र की 0.8760 हेक्टेयर भूमि ढाई करोड़ रुपये में खरीदी थी। तब से कब्जा और स्वामित्व उन्हीं के पास है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...