गंगापार, सितम्बर 30 -- सोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। दोनों आंखों से दिव्यांग बुजुर्ग का अपहरण कर करोड़ो की जमीन बैनामा कराने के मामले में सोरांव पुलिस की बड़ी कार्यवाही। मंगलवार शाम को पीड़ित दिव्यांग मुंशीलाल पटेल की तहरीर पर पुलिस ने बैनामा कराने वाले समेत तीन के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस पूरे मामले की विवेचना शुरू कर दी। पीड़ित मुंशीलाल को छोटे भाई बाबूलाल पटेल के साथ घर सुरक्षित भेजवाया । सोरांव थाना क्षेत्र के मलाक बेला रहाईसपुर गांव निवासी दोनों आंखों से दिव्यांग मुंशीलाल पटेल को 23 सितंबर उनके घर से अपहरण कर 26 सितंबर को सोरांव उपनिबंधन कार्यालय में करोड़ों कीमत की एक बीघा जमीन सोरांव के डीहा गांव निवासी सुनील कुमार यादव ने बैनामा करा लिया था। बैनामा के दौरान मुंशीलाल पटेल के साथ राजकुमारी उर्फ गुड्डी अपने आप क...