रुद्रपुर, नवम्बर 26 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रुद्रपुर निवासी एक व्यक्ति ने बहनोई पर अपनी मां की करोड़ों की जमीन को धोखे से बेचने और ट्रांसफर कराने का आरोप लगाया है। उसने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। भदईपुरा वार्ड-14 निवासी संतोष ने बताया कि उनकी बहन का विवाह करीब 23 वर्ष पहले बहेड़ी, बरेली निवासी एक व्यक्ति से हुआ था, लेकिन विवाह के बाद वह पति और बच्चों के साथ मायके में ही रहने लगी। भाइयों ने साढ़े पांच लाख रुपये का एक प्लॉट भी बहन के नाम किया था। उनकी मां चमेली देवी के नाम रुद्रपुर में छह एकड़ जमीन दर्ज है। मां शारीरिक व मानसिक उपचार ले रही हैं, इसी बीच उनके बहनोई ने बहन और छोटी बहन को अपने पक्ष में कर लिया। वर्ष 2018 में बहनोई ने मां को बैंक ले जाकर जमीन के कागजात पर 20 लाख रुपये का लोन ले लिया। किस्तें जमा न होने पर परिवा...