सहारनपुर, मई 12 -- थाना कुतुबशेर क्षेत्र की ओम विहार कॉलोनी में भूमि पर कब्जे का प्रयास किया गया। पीडि़त ने मामले की शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी के आदेश पर थाना कुतुबशेर में पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। थाना कुतुबशेर में शामली निवासी मुकेश ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मुकेश का कहना है कि वर्ष 1981-82 में ओम विहार कॉलोनी में प्लाट संख्या सात से 20 तक के भूखंड खरीदे थे। यह भूमि शरीफन नामक महिला की थी, जिन्होंने सभी प्लाट अलग-अलग लोगों को बेच दिए थे। आरोप है कि शरीफन की मृत्यु के बाद कुछ लोगों ने फर्जी बैनामे तैयार कराए। आरोप 10 जनवरी 2006 को आरोपियों ने शरीफन के पोतों से बैनामा कराया, जबकि पोतों को ऐसा करने का कोई कानूनी अधिकार नहीं था। क्योंकि, शरीफन पहले ही पूरी जमीन बेच चुकी थीं। आरोपियों ने भूमि के फर्जी द...