गोरखपुर, फरवरी 8 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता जंगल नकहा नम्बर एक और लच्छीपुर गांव में करोड़ों रुपये की बेशकीमती 1.258 हेक्टेयर जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर निर्माण कर रखा है। नगर निगम के राजस्व विभाग ने जमीन की पैमाइश कर अवैध कब्जेदारों को नोटिस देने की तैयारी में है। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने निगम के राजस्व विभाग की टीम के साथ वार्ड संख्या 9 राजस्व ग्राम जंगल नकहा नम्बर एक मुस्लिम कब्रिस्तान से सटे धम्म मार्ग मंदिर के बगल में नगर निगम की पोखरी की जमीन पर अवैध अतिक्रमण को चिन्हित किया। पोखरी का क्षेत्रफल 1.003 हेक्टेयर है। जिससे संबंद्ध जमीन पर महेंद्र यादव पुत्र स्वर्गीय लालचंद का अवैध कब्जा मिला। इसी कड़ी में फातिमा बाईपास ट्रू-वैल्यू के सामने 0.166 हेक्टेयर जमीन पर चांद पुत्र अज्ञान ने अवैध रूप से मकान निर्माण कर निवास करता म...