सहारनपुर, सितम्बर 1 -- एक विधवा महिला ने तलाकशुदा रिश्तेदार महिला पर षड्यंत्र के तहत दादी के नाम की करोड़ों की जमीन के कुछ लोगों के साथ मिलकर फर्जी बनामा कर देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली सदर बाजार में 17 आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। मोहल्ला सुभाषनगर निवासी पीड़िता हीमा गिल पत्नी स्वर्गीय विक्रम गिल के मुताबिक गांव मढ में उसकी दादी प्रीतम कौर की करोड़ कीमत की जमीन थी जिनकी तलाकशुदा पुत्रवधू ने षड्यंत्र के तहत फर्जी तरीके से जमीन के फर्जी बैनामे निष्पादित करा दिए और करोड़ों के वारे न्यारे कर लिए। हिमाचल का आरोप है कि उसकी दादी की आरोपी पुत्रवधू अनीता पांडे निवासी डालनवाला देहरादून ने उसकी दादी और उसके पति की मौत के पश्चात षड्यंत्र के तहत जहांन सिंह को अपने साथ ले जाकर उसे दवाई खिलाकर मानसिक तौर पर बीमार कर दिया और उसके पाग...