कुशीनगर, अप्रैल 4 -- कुशीनगर।खड्डा कस्बे के शिवाजी नगर मोहल्ला निवासी एक विधवा की लगभग 0.255 हेक्टेयर भूमि फर्जी तरीके से बैनामा करा लेने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने इसकी तहरीर थाने में देकर कार्यवाही की मांग की है। इसी के साथ एडीएम से लगायत अन्य उच्चाधिकारियों को देकर फर्जी बैनामा खारिज कर दोषियों पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। खड्डा के शिवाजी मोहल्ला निवासी विधवा ऐशा पत्नी स्व नथुनी ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि उसका लगभग 16 कट्ठा खेत खड्डा पनियहवा मार्ग पर स्थित जखिनिया चौराहे पर है। आरोप है कि उक्त जमीन को रेता क्षेत्र के शिवपुर निवासी एक दबंग ने अपने एक सहयोगी से साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज बनवाया और मेरी पुत्री की जगह दूसरे को खड़ी करके रजिस्टर्ड बैनामा करा लिया है। खुद को शिवपुर के प्रधान का प्रतिनिधि बताने वाले इस...