गुड़गांव, नवम्बर 13 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम में एक चौंकाने वाले मामले का पर्दाफाश हुआ है, जहां एक स्कूल वैन ड्राइवर ने अपने साथियों के साथ मिलकर जमीन का फर्जी मालिक बनकर करोड़ों रुपये का प्लॉट बेच दिया। आर्थिक अपराध शाखा-I गुरुग्राम की पुलिस टीम ने इस हाई-प्रोफाइल धोखाधड़ी के मामले में मुख्य आरोपी को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से गिरफ्तार किया है। पुलिस को 30 जनवरी को सोहना में हुई इस धोखाधड़ी की एक शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता विनीत कश्यप ने बताया कि उन्होंने और उनके भाई विनोद कश्यप ने वर्ष 1989 में सोहना के खत्रिका गांव में लगभग 46 कनाल जमीन खरीदी थी। 12 अगस्त को उन्हें पता चला कि उनकी इस जमीन को दो फर्जी व्यक्तियों ने फर्जी विनीत कश्यप और फर्जी विनोद कश्यप ने मालिक बनकर, उनके जाली आधार कार्ड, पैन कार्ड और जमीन के कागजात बनवाकर किसी अन्य व्य...