मेरठ, मई 10 -- मेरठ के मवाना निवासी चोर ने राजस्थान में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया और करोड़ों का माल समेटकर ले आया। सोने-चांदी के जेवरात को सदर सर्राफा में कुछ व्यापारियों को बेच दिया। आरोपी ने लाखों की रकम आईपीएल के सट्टे में लगाई है। राजस्थान पुलिस टीम इसी गिरोह के सदस्य को लेकर मेरठ के सदर, कंकरखेड़ा और मवाना थानाक्षेत्र में शनिवार को दबिश देने पहुंची। सदर में कई सर्राफ व्यापारियों से पूछताछ की गई। इसके बाद आरोपी को साथ लेकर टीम मवाना रवाना हुई। मवाना निवासी तुषार का अपराधिक रिकार्ड है। तुषार ने साथी के साथ मिलकर बीकानेर में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। सीसीटीवी कैमरों से आरोपी की पहचान कर पुलिस ने तुषार की गिरफ्तारी की। आरोपी को साथ लेकर बीकानेर के जयनारायण वीसी कॉलोनी पुलिस स्टेशन टीम मेरठ पहुंची। पहले कंकरखेड़ा इलाके में आर...