बिजनौर, अक्टूबर 10 -- नजीबाबाद में बर्तन व्यापारी की दुकान से हुई चोरी के खुलासे को लेकर पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस लगातार चोरों की तलाश में जुटी होने की बात कर रही है, जिससे नगर के व्यापारियों में रोष है, व्यापार संगठनो ने प्रभारी निरीक्षक व एसपी सिटी से मुलाकात कर शीघ्र खुलासे की मांग की। नजीबाबाद के मोहल्ला बालकराम निवासी बर्तन व्यापारी योगेश कुमार तायल की चौक बाजार स्थित बर्तन की दुकान से दो सप्ताह पूर्व चोरो ने तिजोरी से कीमती पुश्तैनी गहने और लगभग ढाई लाख रुपए की नकदी की चोरी को अंजाम दिया था, जब सुबह व्यापारी अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचा था तब घटना के बारे में पता चला। घटना की सूचना नजीबाबाद पुलिस को दी गई, जिसके बाद एसपी अभिषेक झा, एसपी सिटी कृष्ण गोयल, सीओ नितेश प्रताप सिंह और थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने पुलिस टीम के स...