नई दिल्ली, जून 1 -- PM Kisan 20th Installment: पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जून 2025 में जारी होने की उम्मीद है। इसके तहत एलिजिबल किसानों को योजना के तहत 2,000 रुपये मिलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम किसान की अगली किस्त जून महीने में आ सकती है। बता दें कि इससे पहले पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी, 2025 को जारी की गई थी, जिससे 2.4 करोड़ महिला किसानों सहित 9.8 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ हुआ। 18वीं किस्त अक्टूबर 2024 में जारी की गई और 17वीं किस्त जून 2024 में वितरित की गई।पीएम किसान योजना क्या है? पीएम किसान योजना के तहत एलिजिबल किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये मिलते हैं, जो सालाना 6,000 रुपये होते हैं। यह पैसा हर साल तीन किस्तों में दिया जाता है - अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च। यह राशि सीधे ला...