नई दिल्ली, जुलाई 13 -- PM Kisan 20th Installment: 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जुलाई में वितरित किए जाने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार पीएम किसान की अगली किस्त अगले सप्ताह जारी कर सकती है। रिपोर्ट की मानें तो पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का एलान 18 जुलाई में हो सकती है। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मोतीहारी में दौरा करने जा सकते हैं। हालांकि, अभी तक 20वीं किस्त के वितरण के संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बता दें कि पिछली (19वीं) किस्त फरवरी 2025 में जारी की गई थी।फटाफट करा लें ये काम किसानों को सलाह दी जाती है कि वे पीएम किसान योजना से जुड़ी सभी प्रक्रियाएं (ई-केवाईसी से लेकर लाभार्थी सूची में नाम जुड़वाने तक) पूरी कर लें, ताक...