नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- PM-Kisan Samman Nidhi Scheme: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan Samman Nidhi) योजना को लेकर चल रही अफवाहों और भ्रम की स्थिति पर बड़ा बयान जारी किया है। हाल के दिनों में सोशल मीडिया और कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फैल रही गलत जानकारी को देखते हुए सरकार ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि लाखों किसानों ने योजना के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए गलत तरीके से पंजीकरण कराया था।लाखों संदिग्ध आवेदन चिन्हित केंद्र ने बताया कि देशभर में कई लाख किसानों ने पीएम किसान योजना के लिए आवेदन किया, जबकि वे योजना की पात्रता शर्तों को पूरा नहीं करते थे। इन आवेदनों को अब 'संदिग्ध' श्रेणी में रखा गया है। सरकार के अनुसार, कई मामलों में किसानों या उनके परिवार ...