नई दिल्ली, अगस्त 10 -- PM Kisan 21th Installment: पीएम किसान के करोड़ों लाभार्थियों के लिए जरूरी खबर है। जहां एक तरफ किसानों को बीते सप्ताह 20 वीं किस्त की 2000 की राशि कर दी गई है। वहीं, दूसरी तरफ अब चर्चा 21वीं किस्त की शुरू हो गई है। किसानों के बीच चर्चा है कि जैसे केंद्र सरकार किसानों को दी जाने वाली इस आर्थिक मदद को दोगुनी करने का भी प्लान कर रही है। हालांकि, किसानों की बीच हो रही इस चर्चा पर सरकार ने जवाब दिया है। इसके अलावा, सरकार ने नए रजिस्ट्रेशन के लिए अब 14 राज्यों में किसान ID देना अनिवार्य कर दिया है। बता दें कि इसका उद्देश्य पीएम किसान योजना का लाभ केवल वास्तविक और पात्र किसानों तक पहुंचाने का है।क्या है डिटेल सरकार ने संसद में साफ कहा है कि फिलहाल पीएम किसान योजना की राशि दोगुनी करने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। यानी ...