नई दिल्ली, जुलाई 22 -- PM Kisan 20th Installment Date: पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का करोड़ों किसान इंतजार कर रहे हैं। जुलाई का महीना आधा बीत गया, लेकिन अब तक पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का कुछ पता नहीं है। अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। आधिकारिक जानकारी के लिए pmkisan.gov.in चेक कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त इस साल फरवरी में बिहार में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जारी की गई थी। इस कार्यक्रम के दौरान, देश भर के 2.41 करोड़ महिला किसानों सहित 9.8 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम-किसान योजना की 19वीं किस्त हस्तांतरित की गई।अगस्त में आएगी किस्त? बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुताबिक 2 अगस्त को प्रधानमंत्री बनारस में होंगे। खबरों का मानें तो इसके लिए सेवाप...