नई दिल्ली, जुलाई 25 -- PM kisan 20th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 20वीं किस्त का इंतजार जारी है। देश भर में 9.8 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड किसान अपने खातों और मोबाइल फोन पर अपडेट की जांच कर रहे हैं। 2,000 रुपये की किस्त का कोई अता पता नहीं है। इसके जून 2025 में आने की उम्मीद थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, 2 अगस्त को जारी होने की संभावना है। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।क्या है डिटेल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम किसान की अगली किस्त 2 अगस्त को जारी की जा सकती है। दरदसल, इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी में एक बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा। इसमें यूपी के लिए 1 हजार करोड़ रुपये की सौगात दी जाएगी। ऐसे में माना जा रहा है कि इसी मौके पर पीएम किसान की 20वीं किस्त भी जारी की जा ...