नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- PM Kisan 21th Installment: देशभर के किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, कुछ किसानों का इंतजार खत्म हो चुका है। सरकार ने समय से पहले ही जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के किसानों के खातों में राशि जारी कर दी है। दरअसल, केंद्र सरकार ने इन पहाड़ी राज्यों में हाल ही में आई भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से हुए नुकसान को देखते हुए एडवांस तौर पर किस्त जारी करने का निर्णय लिया है।किसानों को 21वीं किस्त कब मिलेगी? बता दें कि सरकार ने अभी आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह किस्त दिवाली से पहले, यानी 20 अक्टूबर 2025 तक किसानों के खातों में पहुंच सकती है। बता दें कि पिछले साल 18वीं किस्त 5 अक्टूबर को और 15वीं किस...